•Devara part1:जूनियर NTr हाल ही में दोनों ही बहुत चर्चा में चल रहे है और चलेगी भी क्यों ना। क्योंकि फिल्म के हीरो जूनियर NTR है।जो कि करोड़ों दिलों पर राज करते हैं जिन्होंने अब तक साउथ इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम बनाया है। उनकी फिल्म RRR ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बनाया था।इसी वजह से जनता द्वारा उनको बहुत प्यार मिलता है
•उनके फैंस को जब इस फिल्म के बारे में पता चला तब से एक्साइटमेंट और सस्पेंस चालू है।क्योंकि जब NTr और सैफ अली खान आमने-सामने आएंगे तब देवरा का असली तड़का लगेगा।बाकी आगे अच्छे से इस पर बात करते हैं
“देवरा फिल्म की कहानी” (Devara part 1 movie story)
•Devara Part1:जूनियर NTR, कि यह एक्शन ,थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 को भी टक्कर दे सकती है। फिल्म का वह सीन तो आपने टीजर में देखा ही होगा जब Ntr दुश्मनों से फाइट करते दिखाई दे रहे हैं और उस बीच वह तलवार को इस तरह से दुश्मनों पर घूमते हैं की आधा अधूरा चंद्र भी ,उस खून की लहर से पूरा कर देते हैं। इस तरह की विजुलाइजेशन को जनता द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। बाकी फिल्म में विजुअल इफैक्ट्स को भर भर कर इस्तेमाल किया गया है।
•फिल्म की कहानी में अभी तक इतना जान पाए हैं कि Ntr आलम का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं और वह जहाज से कंटेनर्स में कुछ सामान मंगवाते हैं जो कि अभी सस्पेंस में है ,और उसके बाद उस जहाज पर बहुत सारे लुटेरों का हमला हो जाता है जो कि उस जहाज को लूटना चाहते हैं ,तब शुरू होती है उस लाल समुद्र की लाल कहानी
•कुछ ताजा सुर्खियों से है अभी पता चला है की Ntr उसे समुद्र के किनारे ही रहते हैं किसी वजह से , फिल्म की बैक रोड स्टोरी भी दिखाई जाएगी कि आखिर वह वहां क्यों रहते हैं और इसके पीछे की कहानी क्या है
“देवरा फिल्म की हीरोइन का नाम” (devara part 1 movie heroine name)
•देवरा फिल्म की हीरोइन जानवी कपूर है।जो की Ntr के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाली है।वह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की थी।
•उन्होंने अपना डेब्यु ,साल 2018 में आई फिल्म धड़क से किया था और वह फिल्म हिट रही थी ,पर अब वह साउथ इंडस्ट्री से भी जुड़ चुकी है। क्योंकि देवरा से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।
•जानवी का जन्म 6 मार्च 1997 को हुआ था।उनकी माता श्री देवी और पिता बोनी कपूर है। उनको भारतीय फिल्म ऑन के लिए कई अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं। फिल्मों के साथ जानवी ने कुछ बॉलीवुड सोंग्स में भी काम किया है।
“Devara Part1:जूनियर NTR,
“देवरा पार्ट 1 की रिलीज डेट” (devara PART1 release date)
•देवरा फिल्म के डायरेक्टर कोरातला शिवा है। जिन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में डायरेक्ट की है उनमें से ज्यादातर ब्लॉकबस्टर रही है और फिल्म के चार प्रोड्यूसर है नंदामूरी कल्याण राम ,कोसा राजू हरि ,हरि कृष्ण के और सुधाकर है।
•फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल 2023 को रामोजी फिल्म सिटी (हैदराबाद) में शुरू हो गई थी। फिल्म को बनने में लगभग 1 साल के नजदीक लग गया और इसी वजह से इसकी रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई थी। इसलिए अब यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को तेलुगू ,तमिल और हिंदी में रिलीज कर दी जाएगी।
“Devara Part1:जूनियर NTR,
“देवरा पार्ट 1 का बजट” (Devara part1 budget)
•Devara part1:जूनियर ntr कि यह फिल्म बहुत बड़े बजट की फिल्म होने वाली है और जिस तरह से यह फिल्म बनी है इसके विजुअल ,एक्शन और थ्रिलर से लग रहा है। कि यह फिल्म की लागत से दुगने नोट छपेगी।
•फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है। 80-90 करोड़ तो इसकी कास्ट की फीस में ही लग गया है। यकीन मानो अंदाजे से नहीं यकीन से कहा जा सकता है की फिल्म 700 से 800 करोड़ आराम से करोस कर जाएगी और क्या पता यह है साल 2024 की पहले या दूसरी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाए।
“देवरा पार्ट 1 की कास्ट” (devara part1 movie cast)
देवरा फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सुपर डुपर एक्ट्रेस हमें देखने को मिलेंगे , फिल्म के लीड रोल में जूनियर Ntr और जानवी कपूर दिखाई देने वाले हैं और विलेन के लीड रोल में तो आप जानते ही हैं ,कि जनाब सैफ अली खान हाजिर है और साइड रोल में तो बहुत सारे कैरक्टर जैसे की चैत्र राय ,शाइन टॉम चाको ,मुरली शर्मा ,कलैयारासन ,अभिमन्यु सिंह ,श्रुति मराठे ,मेका श्रीकांत ,रम्या कृष्णन ,इंसाने अशरफ ,प्रकाश राज और नारायण सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।
देवर पार्ट 1 का ट्रेलर (devara part 1 movie trailer)
•devara part 1:के अब तक दो टीजर आ चुके हैं जो की हिंदी तमिल और तेलुगु में उपलब्ध है। अगर आपने नहीं देखे तो नीचे दिए गए लिंक पर टैप करके देख सकते हैं। दूसरा टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है जिस पर सैफ अली खान का शॉर्ट एक्शन देखने को मिल रहा है।
“Devara Part1:जूनियर NTR,
“Devara Part1:जूनियर NTR,
Devara part 1 new trailer released
दोस्तों देवरा पार्ट 1 फिल्म का तीसरा टीजर रिलीज हो चुका है।इसे देखने के बाद आप सभी की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाएगी और आप सभी को कुछ नयी जानकारी मिलेगी।