1.शॉर्ट इंट्रो
•आप सभी का ,इस साइट पर स्वागत करता हूं। तो आप सभी को यह जानकर बहुत खुशी होगी किthe greatest of all time ,movie story ,cast and ,budget in hindi जिस फिल्म का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।वह फिल्म अब रिलीज होने जा रही है।
•थलापति विजय एक बहुत ही प्रसिद्ध एक्टर है और आप सब उनको बहुत ज्यादा प्यार करते हैं इसका अंदाजा उनकी फिल्मों के हिट होने से लगाया जा सकता है उनकी अभी तक की कोई ऐसी फिल्म नहीं होगी जो की हिट या सुपरहिट ना रही हो।
•द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मूवी के शॉर्ट इंट्रो को तो थलापति विजय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया गया था और इस मूवी के टीज़र को अभी 11 दिन पहले ही रिलीज किया गया है।तब से ही फैंस मैं इस मूवी को देखने की रुचि और ज्यादा बढ़ गई है।तो आइऐ इस पर अच्छे से चर्चा करते हैं और सबसे बड़ी बात यह आर्टिकल हमारी साइट का पहला आर्टिकल है तो आप सभी इसको बहुत ज्यादा प्यार देना। क्योंकि आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही हमें एक ऐसी ऊर्जा मिलती है जिससे हम रोजाना आपके लिए इस तरह का कंटेंट लेकर आते हैं।
2.फिल्म की कहानी :
•ताज़ा सुर्खियों से पता चला है कि फिल्म मे विजय का डबल रोल उनके पिता के कैरेक्टर में दिखाया जाएगा। मूवी का इंट्रो देखने के बाद फैंस में यही चर्चा हो रही थी कि मूवी टाइम ट्रेवल होने वाली है या इसमें फ्यूचर का कुछ ऐसा दिखाया जाएगा जो कि आज से 50 साल आगे का कुछ होगा ,पर ऐसा नहीं है।
•भले ही लोगों का अंदाजा गलत था। पर फिर भी जिस तरह से टीजर में एक्शन ,सस्पेंस , रोमांस और जो विजय का डबल रोल दिखाया जा रहा है। उससे यही कहा जा सकता है कि यह मूवी सुपर डुपर हिट होने वाली है।
•द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम फिल्म में विजय और उनके पिता एक साथ मिलकर ,जो उनको मिशन मिलता है उस पर वह काम कर रहे दिखाई दे रहे हैं। मूवी में विजय का नाम गांधी है। वह शादीशुदा है और उनका एक छोटा बच्चा भी है। मुख्य बात की फिल्म में एक्शन और ड्रामा का भरपूर तड़का लगने वाला है वह भी एम.डी.एच मसाले के साथ।
•टीज़र से यह भी पता चलता है कि उनके पिता जो की विजय के डबल रोल में हैं वह एक मशहूर मिशनरी एजेंट होंगे और बाद में अपने बेटे के साथ मिलकर इन मिशनज़ को पूरा करते हैं। अंत में विजय का एक डायलॉग जो कि शायद आपने सुना ना हो बहुत ही चर्चा में चल रहा है , do you think can you stop me? ,do you think can you stop me? No one can stop me!
the greatest of all time ,movie story ,cast and ,budget in hindi
3.फिल्म की रिलीज डेट :
फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय साइंस फिक्शन फिल्म है जो कि तमिल में बनी है और दूसरी भाषाओं में भी डब्ड होकर आएगी। कहा जा रहा है की यह फिल्म थलापति विजय की राजनीति प्रवेश के बाद ,होने वाली आखिरी फिल्म है और यह विजय की 68वी फिल्म है जिसमें वह लीड रोल में है। यह फिल्म को 5 सितंबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज कर दिया जाएगा।
4.द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की स्टार कास्ट
फिल्म में विजय के साथ प्रभु देवा ,जय राम ,अजमल अमीर, मोहन ,स्नेहा ,योगी बाबू ,प्रेमगी अमरेन ,मीनाक्षी चौधरी इनके अलावा और भी एक्टरज़ और एक्ट्रेस शामिल है। जो कि विजय के साथ अपने किरदारों को बड़े ही अच्छे ढंग से निभा रहे हैं। सुनने में यह भी आया है कि विजय की यह आखिरी फिल्म हो सकती है उनके करियर की, और विजय के साथ प्रभु देवा वैभव और मोहन एजेंट के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं।
5.फिल्म का बजट
थलापति विजय कि यह मूवी बहुत ही बड़े बजट की होने वाली है इसका बजट 300 से 350 करोड़ तक का बताया जा रहा है ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म की ऑफीशियली घोषणा मई 2023 को कर दी गई थी। इस फिल्म की शूटिंग का काम अक्टूबर 2023 को शुरू हो गया था और तब से लेकर अब तक विजय के फैंस और उनके रिलेटिव भी इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही उत्सुकता में थे। तो फाइनली वह घड़ी आ चुकी है।
6.फिल्म का टीज़र
वैसे तो आप सभी ने यूट्यूब पर द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का टीज़र देख ही लिया होगा जिन्होंने हिंदी और तमिल में देखना था देख लिया होगा और अगर फिर भी नहीं देखा तो नीचे लिंक पड़ा है आप सभी जाकर देख सकते हैं। दोनों भाषाओं में लिंक पड़ा है।
अगर आप सभी को मेरा यह आर्टिकल informative और vlueable लग रहा है तो कमेंट करके मुझे जरूर बताना और जो भी कमी लगे वह भी बताना।
the greatest of all time ,movie story ,cast and ,budget in hindi
Trailer Available in hindi or Tamil
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मूवी टीज़र तमिल में
7.फिल्म के स्थान
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मूवी की शूटिंग के बारे में तो हम जान हीं चुके हैं कि वह अक्टूबर 2023 में शुरू हो चुकी थी पर इसके स्थान के बारे में भी हमें अच्छे से जान लेना चाहिए। इस मूवी के स्थान है ,श्रीलंका ,पांडिचेरी ,हैदराबाद रूस ,थाईलैंड ,तिरुवनंतपुरम ,चेन्नई और सबसे बड़ी बात इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल है।
the greatest of all time ,movie story ,cast and ,budget in hindi
8. फिल्म के सॉन्ग
•द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम मूवी के अभी तक दो सॉन्ग आ चुके हैं ।विसल पोड़ु और स्पार्क ,दोनों ही ,हिंदी भाषा में मौजूद है इस फिल्म में संगीत का काम युवान शंकर राजा ने किया है। जोकि तमिल फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी संगीत देने का काम करते हैं।दोनों सोंग्स में से से स्पार्क सॉन्ग ज्यादा चर्चा में है। क्योंकि सिर्फ तीन हफ्तों में ही इस पर 4.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं इस से पता चलता है कि यह गाना पॉपुलर हो गया है
•इसका लिक में नीचे दे रहा हूं अगर आपने नहीं सुना तो सुन सकते हैं।